शेयर बाजार में 10 फीसदी गिरकर लिस्ट हुआ प्रिंस पाइप का शेयर
(जी.एन.एस) ता. 30 नई दिल्ली प्रिंस पाइप एंड फीटिंग्स का शेयर आज शेयर बाजार में 10 फीसदी गिरकर 160 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने आईपीओ के वक्त इसकी कीमत 178 रुपए रखी थी। सुबह 11.50 बजे यह शेयर 170.60 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जो कि ऑफर कीमत से 4.16 फीसदी कम था। ग्रे मार्केट में भी कंपनी का शेयर ठंडा कारोबार कर रहा है। ज्यादातर