शेरिन मैथ्यूज की मौत मामला: भारतीय अमेरिकी दत्तक पिता को आजीवन कारावास की सजा
(जी.एन.एस) ता. 28नई दिल्ली भारतीय बच्ची शेरिन मैथ्यूज की मौत के मामले में अमेरिका में डलास की एक अदालत ने उसे गोद लेने वाले भारतीय-अमेरिकी दत्तक पिता वेस्ले मैथ्यूज को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वेस्ले मरने तक जेल में ही रहेगा। 39 वर्षीय मैथ्यूज को सोमवार को तीन वर्षीय शेरिन की मौत के मामले में दोषी ठहराया गया था। अमेरिकी राज्य टेक्सास के अधिकारियों ने वास्तव में उसे