शोघी में चोरों के हौसले बुलंद, घर से लाखों गहने व नकदी पर किया हाथ साफ
(जी.एन.एस) ता. 18 शोघी रेलवे स्टेशन शोघी के समीप स्थित कालोनी में मंगलवार शाम को रत्न चंद भारद्वाज के घर से चोरों ने लाखों के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। रत्न चंद भारद्वाज यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह वह घर से कुछ दूरी पर वैल्डिंग की दुकान पर काम के लिया चला गए। वहीं उनके सभी घरवाले घर से