श्रीमद भागवत कथा ही संसार में मोक्ष का उत्तम मार्ग -आचार्य
जीएनएस, 16 ता. अमेठी। श्रीमद भागवत कथा ही संसार में मोक्ष का उत्तम मार्ग है ,भागवत कथा सुनने से संसार के अधम प्राणियों का भी कल्याण हो गया ,यह बातें श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन आचार्य संतोष तिवारी श्रोताओ को सुनाई ,शुक्रवार को छठे दिन कथा वाचक ने कई मार्मिक प्रसंगो का वर्णन किया । उन्होंने बताया त्रेता युग में श्री राम के वन में रहने के दौरान भगवान