श्रीमान जन प्रतिनिधिश्री, जरा देश को भी बताये अपना फार्मूला…!
देश की सुप्रीमकोर्ट में हुए एक खुलासे के अनुसार 25 सांसद ओर 257 विधायको की संपत्ति में पीछले पांच वर्ष में पांच गुना ईजाफा हुआ है। कुछ सांसद ओर विधायको की संपति तो 50 गुना तक बढने की बात सार्वजनिक हुई है। बांसगांव के भाजपा सांसद कमलेश पासवान की संपति में पांच हजार फिसदी का ईजाफा हुआ है। उनकी संपत्ति थी करीब 17 लाख जो बढकर 10 करोड हो गई