श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कार्यक्रम की धूमधाम से निकाली गई यात्रा
खैराबाद सीतापुर | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खैराबाद के द्वारा श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलश पूजन की शोभायात्रा में नगरपालिका परिषद खैराबाद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता “बबलू भईया” राजेश(मनोज)विभाग शारीरिक प्रमुख नगर संघ चालक सविनय, खंड कार्यवाह रजनीश , नगर कार्यवाह विशाल , शाह नगर कार्यवाह आदित्य , ओरीलाल ,राजकुमार , बच्चन मिश्रा (वीरेंद्र) अनिल, सावन, रिंकू आदि स्वयंसेवक नगर के गणमान्य जन एवं आम जनता ने भव्य