श्री अमरनाथ की पवित्र छड़ी मुबारक शंकराचार्य मंदिर पहुंची
(जी.एन.एस) ता. 29श्रीनगरवार्षिक अमरनाथ यात्रा के तहत ‘छड़ी मुबारक’ को विशेष प्रार्थना के लिए ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया। छड़ी मुबारक के संरक्षक दीपेंद्र गिरि ने बताया कि स्वामी अमरनाथ जी यात्रा-2022 के तहत छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी, महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में गोपदरी पहाड़ी पर स्थित शंकाराचार्य मंदिर प्राचीन परंपरा के अनुसार ‘हरियाणी अमावस्या’ के मौके पर विशेष पूजा के लिए पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चारण और शंख