श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष पर युवा टीम की अनोखी पहल बस्तियों में नन्हे बच्चों व दिव्यांगों को फल ,बिस्कुट,मिष्ठान व हल्दी दूध किया वितरण
उमरिया – सेवा भाव के उद्देश्य से जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा श्री हनुमान जयंती के अवसर पर बस्तियों में पहुंचकर श्री हनुमान जी के चित्रपटल पर माला अर्पण व दीप प्रज्वलित कर नन्हे-नन्हे बच्चों व द्वियांगो को केला, बिस्किट मिष्ठान, हल्दी दूध का वितरण किया गया। वितरण के पूर्व बस्तियों में जाकर दिव्यांगों को चिन्हित कर सूखा राशन भी प्रदान किया गया। पाली