श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए 4 शहरों के मेयर
(जी.एन.एस) ता. 30 अमृतसर श्री हरिमंदिर साहिब में पंजाब के 4 बड़े शहरों के मेयरों ने माथा टेका है। जानकारी के अनुसार अमृतसर, जालंधर, लुधियाना तथा पटियाला के मेयर इकठ्ठा श्री हरिंमदर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान मेयरों ने श्री दरबार साहिब की परिक्रमा की तथा गुरबानी कीर्तन श्रवण किया। इसके साथ ही मेयरों ने गुरूघर लंगर भी खाया।यहां उपस्थित सभी मेयरों ने कहा कि वह गुरू महाराज का