संगठन और बूथ दुरूस्त मजबूत होने पर ही मिलेगी लोकसभा चुनाव सफलता: भदौरिया
विधान सभा वार बूथ कमेटियों की एमएलसी आनन्द सिंह भदौरिया ने की समीक्षा फैजाबाद। जिला, महानगर, पार्टी के प्रकोष्ठों व पांचों विधान सभा संगठन और विधान सभा वार बूथ कमेटियों की समीक्षा सपा कार्यालय लोहिया भवन में हुई। विधान परिषद सदस्य व समीक्षा प्रभारी आनन्द भदौरिया ने क्रमवार समीक्षा की। श्री भदौरिया ने कहा कि लोकसभा 2019 चुनाव की चुनौतियों को मजबूत संगठन और बूथ कमेटियों से ही सफलता पायी