संगम क्षेत्र में स्नान के लिए तैयार हुए घाट
महाकुम्भ 2025, प्रयागराज के संगम क्षेत्र में 12 किमी में स्नान के लिए तैयार हुए घाट, सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद।संगम पर बनाया जा रहा वॉच टावर, लगाई गईं हाई मास्ट लाइट। सुरक्षित नौकायन के लिए नाव पर प्रदर्शित किए गए लाइसेंस नंबर, प्रदर्शित की गई बैठने वालों की क्षमता। प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 को लेकर संगम तट पर 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में स्नान के लिए घाटों का निर्माण हो चुका