संगम रोजगार मेले का आयोजन प्रधानमंत्री कौशल केंद्र खलेसर में 21 फरवरी को
उमरिया । डिप्टी कलेक्टर एवं जिला रोजगार अधिकारी अंबिकेश प्रताप सिंह ने बताया कि संगम रोजगार मेले का आयोजन प्रधानमंत्री कौशल केंद्र खलेसर में 21 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से किया गया है। मेले मे सोनाटा माइक्रोफाइनेंस बैंक, एच डी बी फाइनेंस उमरिया, एलआईसी उमरिया, रिलायंस निकोन उमरिया, एसबीआई कार्ड, फोन पे, फिल्पकार्ट, अमेजन , पीटीएम डी मार्ट, ग्रेट आग्रेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी भाग लेगी ।