संभल में शार्ट सर्किट से बैग की दुकान में लगी आग
(जी.एन.एस) ता 05 संभल संभल के स्टेशन रोड इलाके पर मौजूद स्कूल बैग की दुकान में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग की वजह से दुकान में रखा अधिकतर सामाना जलकर राख हो गया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। चंदौसी में अवास विकास कालोनी निवासी उमेश कुमार की स्टेशन रोड पर अमन बैग हाउस के नाम से दुकान है। गुरुवार रात उमेश दुकान बंद करके घर