संभागीय सेनानी होमगार्ड व्दारा कार्यालय डिस्ट्रिक कमांडेंट का किया गया निरीक्षण
उमरिया – कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड उमरिया का निर्धारित रोस्टर अनुसार संभागीय सेनानी होमगार्ड संभाग शहडोल एम के पंद्रे द्वारा कार्यालय निरीक्षण किया गया । इस दौरान कार्यालय के समस्त पंजियों एवं रजिस्टरों परेड , बचाव किट का निरीक्षण किया गया। किट में पाई गई कमियों को दुरूस्त करनें के निद्रेश दिए गए । वाहन के निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी वाहनों को चालू हालत में रखने तथा दुरूस्त रखने