संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी को बाल उत्पीड़न मामले में जेल की सजा
(जी.एन.एस) ता.09काठमांडूनेपाल में बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में संयुक्त राष्ट्र के एक पूर्व अधिकारी को जेल की सजा सुनाई गई है। कनाडा का पीटर जॉन डालगिश पहले जाना-पहचाना मानवतावादी भी रह चुका है। उसे शनिवार को दो मामलों में नौ साल और सात साल की सजा सुनाई गई।जिला अदालत के एक अधिकारी ठाकुर तिरताल ने एएफपी को बताया कि डालगिश को 12 साल के एक बच्चे का