संयोग है दिल्ली से अच्छे ओपनर्स निकलना: भारद्वाज
(जी.एन.एस) ता 05 नई दिल्ली टीम इंडिया को अच्छे ओपनर्स देने का दिल्ली का पुराना इतिहास रहा है। वीरेंदर सहवाग हों गौतम गंभीर हों, या शिखर धवन। दिल्ली के इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए ओपन किया। अब एक नया नाम उभरा है जिसे लेकर यही उम्मीद जताई जा रही है कि यह भी आगे चलकर टीम इंडिया के लिए ओपन करेगा। वह नाम है अंडर-19 वर्ल्ड कप के