संरक्षित किया गया दस वर्षीय अज्ञात – अबोध बालिका को – सुधांशु शेखर शर्मा
सोनभद्र । सहमी सकुचाई डरी हुई दस वर्ष की अज्ञात बालिका मिली जिले के चोपन रेलवे स्टेशन पर और इत्तिला मिली जिला प्रोबेशन अधिकारी महकमे को रेलवे सुरक्षा बल चोपन उप निरीक्षक प्रशांत कुमार द्वारा। जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र ने सूचना सम्प्राप्त होते ही प्रकरण का त्वरित संज्ञान लिया और जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा टीम का गठन करते हुए मौके पर भेजने के आदेश निर्गत