संविदा कर्मियों की हड़ताल से आरएमएस में काम रूका
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने आरएमएस(रेल मेल सर्विस) में मंगलवार उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां तैनात संविदा कर्मियों ने काम ठप कर दिया। संविदा कर्मियों की मांग थी कि उनको पिछले तीन महीने का बकाया वेतन दिया जाए, इससे पहले वह काम पर नहीं लौटेंगे। कर्मियों की नाराजगी के चलते आरएमएस से स्पीड पोस्ट व पार्सल का काम घंटों बाधित रहा। चारबाग पर बने आरएमएस से पार्सल