संविधान के निर्माण के बाद से बहाई धर्म के लोगों पर ईरानी अधिकारियों ने अत्याचार शुरू कर दिया था जो बढ़ता ही जा रहा है
(GNS),02 ये कहानी बहाई धर्म की है. ह्यूमन राइट्स वॉच यानी HRW ने कहा है कि इस्लामिक क्रांति 1979 के बाद से ईरान में इस समुदाय पर जुल्म किया जा रहा है. HRW ने इसे क्राइम अगेंस्ट ह्यूमैनिटी यानी मानवता के खिलाफ अपराध बताया है. बहाई समुदाय ईरान का सबसे बड़ा गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय है. HRW का कहना है कि बहाई समुदाय पर ईरान में कई तरह के जुल्म किए