संविधान न हुआ खिलौना हो गया जब मर्जी पड़े खेलो
ऐसा लगता है की भारत का संविधान आखिर संविधान ना होकर कोई खेलने का खिलौना हो गया है. जब मर्जी पड़े खेलो ,जब मर्जी पड़े फेंक दो..! केंद्र में राजग की सरकार में एक मंत्री महोदय अनंत हेगड़े ने बड़े प्यार से और होंसो हवास में कहा की उनकी सरकार सत्ता में संविधान बदलने आयी है, उनकी सरकार संविधान मै से धर्मनिरपेक्षता शब्द भी निकाल देंगे . जाहिर है बवाल