संसद को सौंपी गई NMC बिल की रिपोर्ट, स्टैंडिंग कमेटी की सिफ़ारिशें
(जी.एन.एस) ता. 21 नई दिल्ली लगभग दो महीने बाद संसद की हेल्थ की स्टैंडिग समिति ने NMC बिल पर अपनी रिपोर्ट संसद को सौंप दी है। डॉक्टर्स के हंगामे के बाद बिल को जनवरी में स्टैंडिग कमेटी को सौंप दी है। डॉक्टरों का मुख्य विरोध आयूष के डॉक्टरों के लिए ब्रिज कोर्स, लाइसेंसियेट एग्ज़ाम और NMC कमिशन की गवर्निंग की नियुक्ति कैबिनेट सेक्रेटरी द्वारा किए जाने को लेकर था। स्टैंडिंग