सऊदी ने ब्रिक्स जॉइन किया है या अभी वो महज विचार कर रहा है?
(GNS),02 ब्रिक्स दुनियाभर की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक वैश्विक मंच है. ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका, ये पांच इसके सदस्य देश हैं मगर अब इसमें कुछ नए सदस्य भी जुड़ गए हैं. यूएई, इजिप्ट, ईरान और इथियोपिया को लेकर तो कोई असमंजस की स्थिति नहीं लेकिन, सऊदी अरब को लेकर थोड़ी दुविधा है. सवाल है कि सऊदी ने ब्रिक्स जॉइन किया है या अभी वो महज विचार