सघन जाँच हुई वाहनों की सी0ओ0 के निर्देशन में सर्किल घोरावल में
सोनभद्र । जिले की घोरावल सर्किल परिधि दायरे में जारी रही चेकिंग क्षेत्राधिकारी अमित कुमार की निगहबानी में। घोरावल बाजार में तीन तिराहों पर चली चेकिंग पुलिस की ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त रूप से। शिवद्वार मोड़, खुंटहा मोड़ एवं मुक्खा मोड़ पर थाना पुलिस बल व यातायात पुलिस ने चलाया अभियान। चेकिंग में विशेष तौर पर हाई स्पीड बाइक पल्सर ,अपाचे, सुपर स्प्लेंडर, पैशन, बुलेट आदि को ध्यानमें रखते