सड़क के निर्माण में लगा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
(जी.एन.एस) ता. 16 सलूणी मैडा-जखराल निर्माणाधीन सड़क पर डुघ नामक स्थान पर एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मैडा-जखराल निर्माणाधीन सड़क पर ठेकेदार के कार्य पर लगे ट्रैक्टर (एचपी 73-1165) को लेकर चालक जावेद पुत्र प्यारद्दीन निवासी पड़ी, पंचायत किलोड़ अपने अन्य 3 साथियों के साथ घर जा रहा था तो डुघ नामक स्थान पर चालक ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठा