सड़क दुर्घटना में मणिपुर राइफल्स के तीन जवानों की मौत
(जी.एन.एस) ता. 16 इम्फाल खोंगसांग के पास तामेंगलोंग-खोंगसांग मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मणिपुर राइफल्स के तीन जवानों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ये पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के उस सुरक्षा काफिले का हिस्सा थे, जो (मुख्यमंत्री) तामेंगलोंग जिला मुख्यालय में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ, जब तमेंगलोंग से राजधानी इम्फाल लौटते समय काफिले का