सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता ने छात्रा से किया रेप, रिपोर्ट लिखाने गई तो दारोगा ने थाने से भगाया
(जी.एन.एस) ता. 12 बुंदेलखंड महोबा में सत्ता के दरिंदे की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे शासन ही नहीं मानवता भी शर्मसार हो जाए। मानव समाज में भगवा भेष में छिपे इस दरिंदे ने एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। भगवामयी दरिंदे की यह करतूत यहीं नहीं थमीं बल्कि उसने छात्रा का एमएमएस बनाकर शारीरिक शोषण का खाका भी तैयार कर डाला। 13