सदियों पुराना किला मंदिर में तब्दील, यहां आज भी मौजूद है उस दौर की जेल
(जी.एन.एस) ता. 19 बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर से 35 किलोमीटर दूर रतनपुर धार पर आज भी राजा दयानंद का 300 साल पुराना किला व कालकोठरी लोगों के लिए आकर्षित का केंद्र बनी हुई है। यह कालकोठरी आज भी दयोथ में देखी जा सकती हैं और राजाओं के समय के किले मलौण किला व मैथी खुई में आज भी देखे जा सकते हैं। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण किले