सनी लियोन को यकीन इस फिल्म से बदल जाएगी छवि
(जी.एन.एस) ता 04 मुंबई अभिनेत्री सनी लियोन एक ऐतिहासिक तेलुगू फिल्म में मारधाड़ वाले दृश्यों में अभिनय को लेकर उत्साहित हैं। एक बयान के मुतबिक, अभिनेत्री ने वी.सी वदिवुदयान द्वारा निर्देशित फिल्म साइन की है। पोंस स्टीफन इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इसका नाम अभी तय नहीं है। यह दक्षिण भारत की संस्कृति पर आधारित होगी। फिल्म के लिए सनी तलवारबाजी, घुड़सवारी और अन्य स्टंट सीखने को तैयार