सपा के मतदाता करेंगे आगामी चुनाव में बीजेपी का हिसाब
फर्रुखाबाद/कमालगंज/मोहम्मदाबाद। समाजवादी पार्टी के चल रहे बूथ सम्मेंलन के क्रम में कमालगंज व मोहम्मदाबाद में बूथ सम्मेलनों का आयोजन किया गया। जिसमे आगामी चुनाव में विरोधी पार्टियों को जबाब देने की बात कही गयी। साथ ही साथ सपा के वोट शत-प्रतिशत बनाये जाने परभी जोर दिया गया। कमलागंज कस्बे में आयोजित हुये भोजपुर विधान सभा के बूथ सम्मेलन में बूथ मजबूत करने पर बल दिया गया। पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित,