समस्त पात्र हितग्राहियाों का ई-केवायसी संबंधी प्रशिक्षण संपन्न
उमरिया । उमरिया जिले में 78177 शेष रहे हितग्राहियों की ईकेवायसी जिले में गठित दल (उचित मूल्य दुकान के विक्रेता एवं ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक) एवं शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय के अन्तर्गत वार्ड प्रभारी व उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्रामों एवं नगरीय निकायों के नगर वार्डाे में शिविर लगाकर शेष सभी सदस्यों की पीओएस मशीन से ईकेवायसी किये जाने हेतु दलों का गठन