समाजवाद आन्दोलन के योद्धा जॉर्ज फर्नाडिस की 91वीं जयंती
(जीएनएस) बाराबंकी। जार्ज फर्नांडिस ने संघर्ष करते हुए हमेशा समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाया। गांधी, जयप्रकाश नारायण और डाॅ. लोहिया के आदर्शो पर चलते हुए समाजवाद की अलख जगाते रहे। जार्ज साहब ने आम जनमानस के लिए कई आन्दोलनों की अगुवाई की और उस वक्त की मौजूदा सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। ऐसे पुरोधा को हम बार बार नमन करते हैं।यह बात देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और