सरकारी नजूल की संपत्ति को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने के आरोप मे एक गिरफ्तार
(जीएनएस) लखनऊ: लखनऊ राजधानी के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वांछित वारंटी की धरपकड़ अभियान में ठाकुरगंज पुलिस को एक भूमाफिया प्रवृत्ति व सरकारी नजूल भूमि को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बेचे जाने के मामले में थाना ठाकुरगंज में दर्ज अपराध संख्या 365/2021 धारा 419;420;467; 468; 471 भारतीय दंड संहिता व 3/4 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत वांछित सुरेश पुत्र