सरकारी बैंको के मुकाबले प्राइवेट बैंक ने किया 503 करोड का ज्यादा मुनाफा
17 सरकारी बैंको के मुनाफे से ज्यादा 1 प्राइवेट बैंक ने किया 503 करोड का मुनाफा
(जी.एन.एस) ता. 14 नई दिल्ली देश के एक प्राइवेट बैंक का कुल मुनाफा 17 सरकारी बैंकों के कुल मुनाफे से ज्यादा है। प्राइवेट बैंक का नाम बंधन बैंक है और यह चार साल पहले ही शुरू हुआ है। कैपिटलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक बंधन बैंक ने इस वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में यह मुकाम हासिल किया है। बैंक ने अपने अकेले के दम पर 972 करोड़ रुपए का