सरकार के आदेश से 15 हजार नई भर्तियां मुश्किल में
(जी.एन.एस) ता. 30 सातवें वेतनमान के आदेश के साथ ही सरकार ने महकमों में लगभग 15,000 नई भतिर्यों पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है जरूरत पड़ने पर भविष्य में आउटसोर्स से ये पद भरे जाएंगे। इसका सबसे ज्यादा नुकसान ऊर्जा के तीनों निगमों को होगा। हाल में सरकार ने निगमों को सातवें वेतन का लाभ देने का फैसला किया। साथ ही विभिन्न संवर्गों के पद फ्रीज कर