सरकार ने नहीं खरीदे, किसान कम दामों पर मजबूरी में बेच रहे मूंग
(जी.एन.एस.) नागौर. नागौर जिले में गत वर्ष मूंग की बम्पर पैदावार एवं राज्य सरकार द्वार व्यापारियों पर स्टॉफ सीमा लगाने के कारण अब भावों में जबरदस्त गिरावट आई है। करीब आठ-नौ महीने तक अच्छे भावों का इंतजार करने के बाद अब किसान मजबूरीवश लागत मूल्य से कम दाम पर मूंग बेच रहे हैं। सरकार की नीतियों के चलते किसानों के साथ व्यापारी भी पिस रहे हैं। नागौर मंडी इन दिनों