सरकार SBI खाता धारकों के 7,000 करोड़ सालाना ब्याज काटकर ‘YES Bank’ को बचा रही – कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने आम जनता का पैसा लेकर एस बैंक में लगा दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 44.51 करोड़ खाता धारक हैं। कल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग्स अकाउंट का ब्याज 3.25 प्रतिशत से कम कर 3 प्रतिशत कर दिया। फिक्स्ड डिपाज़िट का ब्याज भी 10 से 50 बेसिस प्वाईंट तक कम कर दिया, यानि लगभग 0.25