सरपंच के घर में २ लाइसेंसी बंदूक सहित ४ लाख के गहने चोरी
(जी.एन.एस) ता. 28 ग्वालियर बिल्हैटी गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पूर्व सरपंच के घर में चोर मकान के पीछे की दीवार की ईंटें निकालकर घुस गए। यहां से चोर संदूक में रखीं दो माऊजर व चार लाख से अधिक की कीमत के गहने व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी के समय पूर्व सरपंच के बेटे का परिवार घर में ही सो रहा था। लेकिन उन्हें चोरों की