सरहद के रखवालों की बीवियां पति की फोटोज के साथ मना रही करवाचौथ
(जी.एन.एस) ता.27 जम्मू करवाचौथ का व्रत हर सुहाबिन की जिन्दगी में बहुत खास होता है। बीवियों की कामना यही होती है कि पूरे दिन के कठिन उपवास के बाद वे रात को चन्द्रमा को अध्र्य देते समय पति का मुख देखकर ही व्रत खोलें और उनकी जिन्दगी की लंबी उम्र की कामना करें। इनमें कुठ बीवियां ऐसी भी होती है जो पति की तस्वीर देखकर व्रत की शुरूआत करती हैं