सरावगी ग्रुप ने बैंकों को लगाया सौ करोड़ का चूना
(जी.एन.एस) ता.19 रांची बैंक ऑफ इंडिया को 10.37 करोड़ का चूना लगाए जाने के मामले में सीबीआइ ने बुधवार को सरावगी ग्रुप से जुड़े रांची व कोलकाता के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सीबीआइ ने जब छापेमारी की तो सरावगी ग्रुप के पास 100 करोड़ के लोन का खुलासा हुआ है। ये लोन नौ खातों में विभिन्न बैंकों से लिए गए हैं। सभी लोन नॉन परफार्मिंग एसेट (एनपीए)