सरेआम चली गोलियां, नहीं रुका कोई भी वाहन चालक, किसी ने नहीं दी पुलिस को सूचना
(जी.एन.एस) ता. 19 पटियाला बहादुरगढ़ कस्बे से कुछ दूरी पर स्थित गांव चमारहेड़ी में स्थित पैट्रोल पंप पर बीती रात बेखौफ लुटेरों ने लगभग 15 मिनट तक मौत का नंगा नाच किया। लुटेरे लगभग 10.02 बजे आए और इसके बाद पहले पैट्रोल पंप के कारिंदे से कैश मांगने से लेकर फरार होने तक एक जगह पर 15 मिनट से ज्यादा समय तक रहे। हैरान करने वाली बात यह है कि