सर्दी के साथ आने लगे प्रवासी परिंदे : मनाया विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
उदयपुर। मेवाड़ के जलाशयों में सर्दी की आहट के साथ ही सुदूर देशों से शीतकालीन प्रवास के लिए आने वाले पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। इसी संदर्भ में 13 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रवासी पक्षियों के संरक्षण से संबंधित संस्थाओं के द्वारा घोषित ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस‘ मनाया गया। नेचर वैलफेयर एण्ड लर्नर्स ग्रुप के सदस्य वेदांग सायखेड़कर एवं कनिष्क कोठारी ने बताया कि उदयपुर शहर की झीलों