सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर विभाग के अचानक रेड से मचा हडकंप
दो दर्जन लग्जरी कारों से आयी टीम ने एक दर्जन व्यापारियों के खंगाले दस्तावेज दहशत मे बंद रहा सर्राफा बाजार, देर शाम तक चलती रही कार्यवाही फतेहपुर। सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर के छापे पड़ने से से हडकंप मच गया। सर्राफा व्यापार भी नही खोला गया और व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद कर छापा मार टीम का जायजा लेती रही। आयकर विभाग की टीमों ने कई नामचीन सर्राफा कारोबारियों के