सर्वहारा हो अथवा अभिजात्य वर्ग , न्याय सबके लिए समान
सोनभद्र। सर्वहारा वर्ग हो अथवा अभिजात्य या मध्यम श्रेणी का समुदाय हो , हर एक का अधिकार सामान है, न्याय सबके लिए है ,चाहे वह किसी जाति, वर्ग समुदाय से सम्बद्ध हो। अभिजात्य, सर्वहारा, मध्यम श्रेणी हो यहाँ किसी जाति, धर्म, लिंग, गरीब, अमीर सभी के लिए सामाजिक न्याय बराबर होना चाहिए । यह बातें कही एड० पवन कुमार सिंह ने।