सर्विस सेंटर में बदल गई दादा नगर पुल की सर्विस रोड
(जी.एन.एस.) ता 20 कानपुर। दादा नगर नए पुल की सर्विस रोड अधिकारियों की उदासीनता के चलते सर्विस सेंटर में बदल गई है। यहां दिनभर आटो, टेंपो वाले वाहनों की सर्विस करते नजर आते हैं,शाम होते ही खाने-पीने की दुकानें इस सड़क पर सज जाती हैं। नगर निगम व पुलिस विभाग के संबंधित कर्मचारी ये जानते हैं, लेकिन करीब आधा किलोमीटर की सड़क को कोई कब्जे से मुक्त नहीं कराता। वाहन