सर्वोच्च न्यायलय के जजों का बयान देश की राजनीति पर सवालिया निशान: सैयद अयूब अशरफ किछौछवी
जीएनएस,14 ता लखनऊ। आॅल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के अध्यक्ष हज़रत सैयद अयूब अशरफ किछौछवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायधीशों ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन करके जो कदम उठाया है भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है उन्होंने देश की जनता से गुहार लगाई है कि अगर इस संस्थान को बचाया नही गया तो इस देश में लोकतंत्र जिंदा नही रह पाएगा, स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायापालिका अच्छे