सवा किलो चरस के साथ पुलिस ने 26 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 28कुल्लू कुल्लू पुलिस की एसआईयू द्वारा फोजल नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को लगभग सवा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी ने अनुसार कि कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम बीते दिन गश्त व नाकाबंदी पर रायसन, डोभी, फोजल व नेरी आदि इलाकों की तरफ थी। इस दौरान फोजल से नेरी सड़क पर फोजल गांव के पास नाकाबंदी के दौरान नेरी की तरफ से एक युवक सड़क