सवा लाख दीपकों से जगमग हुआ विमल कुंड
(जी.एन.एस) ता 01 भरतपुर कामां कस्बे के ऐतिहासिक, पौराणिक व धार्मिक आस्था के केन्द्र तीर्थराज विमल कुंड पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपदान आयोजन कमेटी द्वारा जनसहयोग से मंगलवार को देवउठनी एकादशी पर भव्य दीपदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सवा लाख दीपकों से तीर्थराज विमल कुंड को विशेष रूप से सजाया गया। दीपदान का आयोजन तीर्थराज विमल कुंड पर दीपदान समिति द्वारा जन सहयोग से