ससुरालियों से भी की थी फरियाद, पर मिली धमकी
(जी.एन.एस) ता. 25 सोनीपत – अवैध संबंधों में खत्म हो गया पूरा परिवार – 17 साल पहले हुई थी सतीश की शादी – आठ साल पहले नियुक्त हुई थी पीटीआई सेक्टर-15 में हुई दिल दहलाने वाली वारदात के बाद मिले सुसाइड नोट में पूरा मामला अवैध संबंध का होने का पता लगा है। जिसमें सतीश ने लिखा है कि वह अपनी सास व सालों के पास भी उसकी शिकायत लेकर