ससुराल में पत्नी को डाटने से साले व ससुर ने जूतों से पीटा
(जी.एन.एस) ता 31 गाजियाबाद ससुराल में पत्नी पर भड़कना पति व उसके पिता को महंगा पड़ गया। ससुरालियों ने पहले दामाद व उसके पिता की धुनाई कर दी। इसके बाद दामाद व उसके पिता ने भी ससुरालियों की पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामला निवाड़ी थाने के पतला से जुड़ा है। शामली के बनत गांव निवासी युवक की ससुराल