सस्ता मोबाइल दिलाने के नाम पर लूट करने वाले दो गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 03 जयपुर पुलिस ने सस्ता मोबाइल दिलाने के नाम पर लूट करने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुक थे। दो फरार आरोपी कालू मीना व हेमराज मीना फरार चल रहे थे। पुलिस उपायुक्त (अपराध) डाॅ. विकास पाठक जयपुर ने बताया कि 8 जनवरी को थाना शिवदासपुरा में परिवादी दिलीप विश्वकर्मा निवासी मनं.1405 हनुमान नगर